Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट।




नानपुर । नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विगत 8दिवस से डाक्टर वहिन है। जिससे नानपुर ओर आस पास के नानपुर सै लगे गांव के मरीजों को परेशानी होने लगी है वर्तमान में वायरल फीवर और अन्य बिमारीयो के ईलाज के लिएं नानपुर ओर आस पास के ग्रामिण जनो को , अलिराजपुर,दाहोद ओर बड़वानी की और रुख करना पड़ रहा है। पुर्व मै एक महिला डाक्टर ओर ओर एक पुरुष डाक्टर नानपुर अस्पताल में थै महिला डाक्टर की ईलाज मैं लापरवाही, के कारण ग्रामिणो ने कलेक्टर ओर,cmo सै शिकायत कर  हटवाया था और अन्य  डाक्टर का  स्थानांतरण होने से अस्पताल डाक्टर वहिन हो गया। वर्तमान में अस्पताल नर्सो,के सहारे चल रहा है ।अकास्मिक  दूर्घटना होने पर मरीज के परिजन उसका  ईलाज कहां पर करवायेंगे । वर्तमान में  जिम्मेदार डाक्टर  के नही होने से opd मै भी मरीजों की संख्या न के बराबर है।  डाक्टर के न होने से संबंधित स्टाप को भी परेशानियों हो रही हे। *गोरतलब है कि नानपुर अलिराजपुर जिले की सबसे बड़ी पंचायत है ईतनी बड़ी आबादी वाले क्षेत्र मै एक भीm.b.b.s.s  डाक्टर नही होने से  स्वास्थ्य संबंधित तक़लिफ होने से मरीज एमरजेंसी में कहा जाए। ।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*क्या कहते है जिम्मेदार अधिकारी-*

C.M.O. डा.प्रकाश जी धोके

नानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक, दो,दिवस मै नवीन डांक्टर की व्यवस्था कर दी जाएगी।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖

काफी समय से विवादों में चल रहे नानपुर स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर नहीं होने से आमजन परेशान हैं।


2 दिन में यदि नानपुर के एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में योग्य डॉक्टर की पदस्थापना नही की जाती है, तो शनिवार के दिन नानपुर के मुख्य चौराहे पर धरना दिया जाएगा।

     तैयारी शुरू करदे नानपुर क्षेत्र के साथी।

   *नितेश अलावा*

Post a Comment

Previous Post Next Post