मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । जिले के मेघनगर थाना अंतर्गत रंभापुर पुलिस चौकी के ग्राम रंभापुर में चोरों ने भंडारी मोहल्ले में कमलेश बेरावत के मकान को निशाना बनाया चोर कमलेश बेरावत के मकान में पीछे से घुसे घटना रात 3 बजे करीब की है घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची ओर जाच शुरू कर दी है ,परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने चांदी की 2 कड़ियाँ , 2 जोड़ पायजेब , कान के टॉप्स 2 जोड़ी ओर किराना का सामान , हाडवेयर का सामान आदि पर हाथ साफ किया फिलहाल चोरो ने कितने का माल साफ किया इसका आकलन किया जा रहा है ।
ऐसे में ग्राम के ह्दय स्थल कहे जाने वाले भंडारी मोहल्ले में चोरी की वारदात का होना पुलिस व कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है ऐसे में अब देखना है कि इस वारदात के बाद पुलिस कितनी जागरूक होती है और चोरों को अपनी गिरफ्त में लेने में कामयाब होती है यह तो आने वाला वक्त बतायेगा ।
Post a Comment