अग्रि भारत समाचार से कादर से की रिपोर्ट
थांदला । नगर में सभी शासकीय या अर्ध शासकीय बैंक जेसे (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,,बैंक ऑफ बड़ौदा,,नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया)जितनी भी बैंकों के द्वारा कियोस्क सेंटर दे रखे है । उन सेंटर को जहां की लोकेशन दे रखी है वहां पर सेंटर स्थापित है या नहीं उनकी जांच करके जहां का लोकेशन है वहां पर स्थापित कराए।
आज बहुत सारे किओस्क सेंटर थांदला में भरे पड़े है,, किओस्क सेंटर वास्तविक में जहां होना है वहां पर नहीं है उसके कारण हमारे ग्रामीण जनों को बहुत सारी असुविधा उत्पन्न हो रही है,, ग्रामीण जन दूरदराज से खाता खुलवाने एवं पेमेंट निकलवाने के लिए आते हैं। कभी-कभी ग्रामीण जनों के साथ धोखाधड़ी भी होती है,,गांव के नाम पर कई अन्य लोगों ने बैंको के कियोस्क सेंटर ले रखे है उनकी जांच करके हमारे ग्रामीण क्षेत्र के पढ़े-लिखे युवाओं को आईडी उपलब्ध कराएं
अगर ऐसा नहीं होता है तो हिंदू युवा जनजाति संगठन इसकी पूरी जांच करवा कर एक उग्र आंदोलन करेगा जिसकी एक चेतावनी है।
थांदला अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देते हुए हिंदू युवा जनजाति संगठन के वरिष्ठ सक्रिय कार्यकर्ता अकलेश रावत, थांदला ब्लॉक महामंत्री सोनू वसुनिया,ब्लॉक मंत्री कपिल सिंगाड, ब्लॉक सचिव रूपसिंग कटारा, मदरानी मंडल अध्यक्ष अकू गणावा, सजेली मंडल अध्यक्ष दीवान निनामा,नीतेश वसुनिया, रामचंद्र कटारा,अरविंद कटारा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment