अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 2 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों एवं ग्राम सभा/आम नागरिकों को संबोधित किया जाएगा। अतः प्रत्येक ग्राम में 2 अक्टूबर को उक्त समय में ग्राम सभा करना तथा जल एवं स्वच्छता समिति व ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उक्त प्रसारण को देखने/सुनने की उचित व्यवस्था की जावे, जिससे आम नागरिक प्रसारण को सुविधाजनक तरीके से देख व सुन सके।
2 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के संबंध में विचार हेतु स्थाई तथा स्थानीय कार्य सूची (एजेंडा) के साथ-साथ राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों के प्राप्त एजेंडा बिन्दु सम्मिलित किए जाएगें। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Post a Comment