Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मुल्ला शफकत दाऊदी की रिपोर्ट्स।

अलीराजपुर । जिले के छोटे से गांव नानपुर की बेटी रेखा बारिया राठौर  ने 2006 में मध्यप्रदेश प्रशासनिक सेवा में एसडीएम बनकर अपने माता पिता और गांव का नाम रोशन किया । शिक्षक स्व. गणपतसिंह बारिया एवम श्रीमती शांती बारिया की बड़ी पुत्री रेखा बारिया ने नानपुर की शासकीय स्कूल से अध्यापन कर शिक्षक बन जिले के आंबुआ में अपनी सेवाए देते हुवे अपने लक्ष्य UPSC की तैयारी करती रही, पति पंकज राठौर एवम परिजनों का पढ़ाई में भरपुर सहयोग मिला, बिना किसी कोचिंग और हिंदी माध्यम से अध्यापन करते हुवे अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर बड़ती रही और एक दिन ऐसा आया की रेखा का चयन यूपीएससी में हो ही गया । अभी आईएएस अवार्ड मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के 27 अफसरों को आईएएस कैडर मिला है। इनमें से 15 को 2021 में है, वहीं 12 अफसरों को 2022 में हुई रिक्तियों के लिए यह कैडर दिया गया है। जिसमे नानपुर गांव की होनहार बेटी रेखा पंकज राठौड़ को आज उन्हें मध्य प्रदेश प्रशासनिक से प्रमोट किया गया। भारतीय प्रशासनिक सेवा (भर्ती) नियम, 1954 के नियम 8(1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारतीय प्रशासनिक सेवा (पदोन्नति द्वारा नियुक्ति) विनियम, 1955 के विनियम 9(1) और नियम 3 के साथ पठित  राष्ट्रपति भारतीय प्रशासनिक सेवा (परिक्षा) नियम, 1954 के विनियम 5(1) के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित रिक्तियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश राज्य सिविल सेवा के निम्नलिखित सदस्यों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्त करते हुए प्रसन्न हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा (संवर्ग) नियम के नियम 5(1) के अंतर्गत आगामी आदेश तक परिक्षा पर वर्ष 2021 एवं 2022 की वर्षवार चयन सूची तथा उन्हें मध्य प्रदेश संवर्ग में आवंटित करने हेतु राज्य शासन के परामर्श से विनियम किया गया। श्रीमती रेखा राठौर(बारिया) की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर परिजनों, स्नेहीजनों और साथी मित्रो में हर्ष व्याप्त है, रेखा के IAS की खबर मिलते ही सभी स्नेहीजन बारिया हाउस इकट्ठे होकर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। रेखा और परिजनों को साथी मित्र जया सिंगार,पत्रकार मुल्ला शफकत दाऊदी, प्रद्रीप क्षीरसागर, हाजी सिराजुद्दीन पठान, जीतू वाणी, जीतू राज, मोंटू वर्मा, घोटू वाणी, गजा माली, फिरोज पठान, देवेंद्र वाणी, डॉ.रामेश्वर गुप्ता, मनीष जैन, गुड्डू सोनी, कन्हैया राय, मकसूद खान,मुशाहिद पठान, आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुवे बधाई दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post