अग्रि भारत समाचार से हरिश मोरवाल की रिपोर्ट
बडनगर । विधायक पुत्र करण मुरली मोरवाल अब तक प्रशासन की गिरफ्त से परे या तो प्रशासन की नाकामी है या फिर अनदेखी l पीड़िता द्वारा 4 माह पूर्व विधायक मुरली मोरवाल पुत्र करण मोरवाल के ऊपर इंदौर होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म वह शादी का झांसा देकर अनेकों बार युवती को गुमराह कर दुष्कर्म किया पीड़िता द्वारा जब शादी करने का कहने लगी तो आरोपी उसे जान से मारने और डराने धमकाने लगा तत्पश्चात पीड़िता ने प्रशासन का सहारा लेना चाहा और दुष्कर्मी पर एफ आई आर करवाई परंतु कार्रवाई होने के बाद भी आरोपी अब तक कानून के लंबे हाथों के भी हाथ ना आ पाया कुछ दिनों पहले प्रशासन ने दुष्कर्म आरोपी करण मोरवाल पर पांच हजार का इनाम भी घोषित क्या था उसके उपरांत भी कोई नतीजा नहीं पीड़िता ने प्रदेश से लेकर राष्ट्रस्तर तक करण मुरली मोरवाल की शिकायत की है यहां तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक से पीड़िता स्वयं को भांजी मुख्यमंत्री को मामा बताते हुए भी कठोर कार्रवाई की कुमार लगाइए नतीजा शून्य स्थिति पर है।
Post a Comment