Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Celebrated Gurudev's death anniversary with collective unity.

मेघनगर । पूज्य गुरुदेव सौभाग्यमलजी महाराज साहब की 37 पुण्यतिथि जप और तप के साथ मेघनगर श्री संघ द्वारा मनाई गई। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानकवासी श्रीसंघ द्वारा समाज में सामुहिक एकासन करवाने की भावना रखी गई, जिसमें समाज के बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने तपस्या कर कर्मों की निर्जरा की। नगर में सामूहिक 150 के करीबन एकासने का लाभ रविजी सुराणा, महेंद्रजी राजेंद्रजी पिचा, यशवंतजी बाफना, विनोदजी बाफना, पंकज हसमुखलालजी वागरेचा, संजय जयंतीलालजी वागरेचा, अनूप कुमार तखतमलजी भंडारी, सुरेशचंदजी जैन, विपुलजी सुरेशजी धोखा, प्रकाशजी भंडारी, अंकुर गजेंद्रजी पोरवाल द्वारा लिया गया। प्रातः प्रवचन में स्वाध्याय बंधुओं द्वारा प्रवचन के पश्चात प्रभावना का लाभ सुभाषजी झामर पिरवार द्वारा लिया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post