अग्री भारत समाचार से एम. ईज्जी की रिपोर्ट
आलोट । नगर मे 2 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती के अवसर पर सिविल अस्पताल आलोट में जितेन्द्र काला सांसद प्रतिनिधि की उपस्थिति में बर्थ वेटिंग रूम का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र मोर्य द्वारा वेटिंग रूम के बारे में जानकारी दी गई, बर्थ वेटिंग रूम में विकासखंड के दुर दराज क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व ठहरने एवम समस्त सुविधाएं प्रदान की जाएगी एवं हाई रिस्क महिलाओं को भी प्रसव के दो या चार दिन पूर्व भर्ती कर स्टाफ की निगरानी में रखा जा सकेगा । अधिकतर गर्भवती महिलाएं खून की कमी, हाथ पांव में सूजन, बीपी एवं शुगर होना पूर्व प्रसव सीजर से होना ऐसी गर्भवती महिलाओं को प्रसव के पहले विशेष सुविधा देकर निगरानी रखी जाएगी ताकि गर्भवती महिला एवं बच्चों की किसी भी कारण से मृत्यु होने से रोका जा सकेगा। बर्थ वेटिंग शुभारंभ कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र मोर्य,कैलाश पाटीदार बीसीएम, लोकेश जोशी बीईई, नीतू सहारे नर्सिंग ऑफिसर, कल्याणी मेसराम, मोहब्बत अली सैयद एमपीएस, उमेश चौधरी एमपीएस एवम आलोट नगर की समस्त आशा कार्यकर्ताएं उपस्थित थे।
Post a Comment