अग्रि भारत समाचार से रफीक खान की रिपोर्ट
सनावद । सीएससी टीम जिला खरगोन के द्वारा ई श्रम योजना के प्रचार हेतु एक जन जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसे जिला श्रम कार्यालय खरगोन से मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना यादव मैडम,राहुल मोरे सर,अमित सर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस रैली में जिला प्रबंधक श्री गणेश कुमार जोशी , मोहित पटेल और जिला समन्वयक श्री राहुल सिंह चौहान के साथ नगर के 50 से अधिक सीएससी वीएलई शामिल हुये, और शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए योजना का प्रचार किया गया ।
रैली की शुरुआत जिला श्रम कार्यालय से मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना यादव जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई । सीएससी जिला प्रबंधक श्री गणेश कुमार जोशी जी ने बताया कि भारत सरकार की इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें श्रमिकों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, इससे श्रमिकों को बीमा सुरक्षा के साथ ही अन्य विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे । और निकट भविष्य में श्रम कल्याण ओर सामाजिक सुरक्षा से संबंधित अन्य योजनाओं में प्राथमिकता मिलेगी ।
बहुत आछा कार्यक्रम किया बहुत बहुत धन्यवाद CSC टीम का
ReplyDeletePost a Comment