अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । लोकायुकत पुलिस इंदौर ने शुक्रवार के दिन अलीराजपुर जिले के जोबट मे जोबट शहर के पटवारी बालूसिंह डावर को 7 हजार रुपये की रिशवत लेते रंगेहाथ गिरफतार किया है।
बताया जा रहा है की पटवारी एक शासकीय कृमचारी बादलसिंह चौहान से पलाट नामांतरण के लिए रिश्वत की डिमांड होते ही बादलसिंह ने लोकायुकत पुलीस इंदौर को इसकी शिकायत की थी जिसके बाद यह कारवाही की गई फिलहाल कारवाही जारी है।
Post a Comment