Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Madhya Pradesh Shramjeevi Journalists Association Jhabua announced district units, Priyank Tiwari from Jhabua and Sunil Dabi from Meghnagar became the president.

झाबुआ । मध्यप्रदेश का शसक्त पत्रकार संघ पत्रकारो के हितों की लड़ाई लड़ने वाले श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आज झाबुआ जिला इकाई की जिला महासचिव हरीश यादव ने घोषणा की।

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष श्री शलभ भदोरिया जी, इंदौर संभाग के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र जी शुक्ला के सुझाव एवं प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी पुरोहित की अनुसंसा तथा वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जी जोशी व महासचिव सुनील कुमार जी त्रिपाठी एवं झाबुआ जिलाध्यक्ष कमलेश बम की अनुमति से जिला महासचिव हरीश यादव ने झाबुआ, थांदला, रामा एवं मेघनगर के तहसील अध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमे झाबुआ तहसील अध्यक्ष प्रियंक तिवारी, थांदला तहसील अध्यक्ष जावेद खान मेघनगर तहसील अध्यक्ष सुनील डाबी एवं रामा तहसील अध्यक्ष पवन राठौर को मनोनीत किया गया।

इनकी नियुक्ति पर जिले के समस्त वरिष्ठ पत्रकार जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों ने बधाई प्रेषित की।


यह बैठक कोरोना नियमानुसार सीमित संख्या में संघ के बीच थांदला के अनमोल होटल पर की गई, जिसमें समस्त नवीन पदाधिकारियों का स्वागत फूलों मालाओ के द्वारा किया गया बैठक में संगठन की रूप रेखा एवं मजबूती पर विचार विमर्श किया गया। जिले में आए दिन पत्रकारों पर हो रहे षड्यंत्र एवं अत्याचार को लेकर भी चर्चा की गई जिले में संगठन को मजबूती पर विशेष रूप चर्चा की साथ ही जिले में श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला महासम्मेलन भी आयोजित जल्द ही कीया जाना है इसको लेकर नवीन पदाधिकारी से भी राय सुमारी की गई। बैठक में संभागीय संयुक्त सचिव मुकेश सिसोदिया, जिला महासचिव हरीश यादव पेटलावद तहसील अध्यक्ष सुनील खोड़े जिला सचिव शान ठाकुर पत्रकार सुरेश मुलेवा पेटलावद एवं थांदला से 

बंसल न्यूज़ के बबलू ब्रजवासी, दूरदर्शन के धर्मेन्द्र पांचाल, जावेद खान, शहादत खान, कौस्तुभ व्यास, गोविन्द अमलियार एवं कालीदेवी से पवन राठौड़ आदि पत्रकार उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post