Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Baby Maanvi has been able to achieve success in a very young age.

थांदला । नगर में जैनाचार्य उमेशमुनिजी "अणु" के शिष्य प्रवर्तक देव जिनेन्द्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती शिष्या मधुर व्याख्यानी पूज्या श्री निखिलशीलाजी म.सा. आदि ठाणा - 4 के वर्षावास में ज्ञान दर्शन चारित्र तप की आराधना चल रही है। इसी क्रम में 12 वर्षीय नन्ही बालिका बेबी मानवी लोढ़ा (सुपुत्री- गौरव - दीपिका लोढ़ा) ने एकासन का मासखमन तप पूरा किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में गुरुदेव के वर्षावास में बियासन का मासक्षमण कर चुकी है। श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मंत्री प्रदीप गादिया, महिला मंडल अध्यक्ष शकुंतला कांकरिया, नवयुवक मंडल अध्यक्ष कपिल पिचा, आईजा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सी घोड़ावत, श्रीसंघ प्रवक्ता पवन नाहर, समकित तलेरा आदि ने नन्ही उम्र में तपस्या की उत्तम भावना व परिवार के संस्कार की अनुमोदना करते हुए बाल तपस्वी को धन्यवाद देते हुए बहुमान किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post