Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Congratulations to Rakesh Dabi on becoming the District President of Artists Association.
Congratulations to Rakesh Dabi on becoming the District President of Artists Association.

थांदला । जोश एप के जरिये जनता का मनोरजंन करने वाले नगर के उभरते कलाकार राकेश डाबी को विभिन्न अवसर पर जोश कंपनी भी सम्मानित कर चुकी है वही अपने लाखों फॉलोवर्स के बीच लोकप्रियता हासिल करने वाले जिले के वे एक मात्र कलाकार है। उनकी इस लोकप्रियता को भुनाने कलाकार एसोसिएशन ने उन्हें जिलाध्यक्ष बनाया है। नए दायित्व को पाने के बाद राकेश ने कहा कि वे अब जिलें के अन्य कलाकारों को प्रेरित करने तथा उनकी समस्याओं को उठाते हुए उनके समाधान के प्रयास करेंगे। एक समारोह में नगर के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, दिनेश वैरागी, पवन नाहर, समकित तलेरा, आत्माराम शर्मा, राजू धानक, शहादत खान, जावेद खान, कादर खान, अविनाश गिरी, राजेश डामर, निरंजन भारद्वाज, शाहिद जैनब, शाहिद खान, मनीष वाघेला, नीलिमा डाबी, कुंतल डाबी, जितेन्द्र सी घोड़ावत, जमील खान, बंटी भारती, गिरीशचन्द्र धानक, कुलदीप वर्मा, विवेक व्यास आदि ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।




Post a Comment

Previous Post Next Post