अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । - 1 अगस्त को झाबुआ जिले के श्रंगेश्वर महादेव धाम पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग का विस्तारीकरण का आयोजन आयोजित किया गया। जिसमें राष्टीय मुख्य महासचिव डाॅ. श्री रविन्द्रजी मिश्रा के अनूशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष कुमट (जैन) के द्वारा जिले की नारी शक्ति श्रीमति सुमित्रा मेंड़ा को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया। इसके साथ ही श्रीमति रेखा भूरिया को झाबुआ जिला अध्यक्ष व श्रीमति गायत्री सेन को जिला प्रभारी झाबुआ का पद भार सौपा गया। इस पर तीनो ने राष्ट्रीय कार्यकारीणी एवं प्रदेश अध्यक्ष का आभार मानते हुवे कहा की हम विश्वास जताते है कि हमे जो जिम्मेदारी सौपी गई है उस पर हम पुर्ण निष्ठा व सेवा भाव से मानव सेवा का कार्य करेगे।
इन्होने दी बधाईयां
नव नियुक्त पदाधिकारीयो की नियुक्ती पर संगठन के प्रदेश प्रभारी श्री किर्तीशजी जैन,प्रदेश महासचिव मोहनलाल पाटीदार,संभागीय उपाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष अली असगर बोहरा,योगेश पंवार,नमन पालरेचा,संभागीय अध्यक्ष राजु मेंड़ा,गोपाल चैयल,नावेद रजा खान,संजय व्यास,चंद्रशेखर राठौर,आनंद सोलंकी,राकेश लछेटा आदि ने बधाई दी। उक्त जानकारी संगठन के मिडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने दी।
Post a Comment