अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
अनुशासन से ही हम अपने जीवन में हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं -
पूर्व कलेक्टर श्रीमती सूरज डामोर
मेघनगर । रोटरी क्लब अपना मेघनगर के वृक्षारोपण के चतुर्थ चरण का कार्यक्रम रामदल अखाड़े में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में विशेष अतिथि क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया व श्रीमती सूरज गुमान सिंह डामोर ने भारत मां व गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. रोटरी इंटरनेशनल के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कॉल टू आर्डर रोटेरियन पंकज राका ने व चतुर्वेद मंत्र का वाचन भरत मिस्त्री ने किया. रोटरी क्लब अपना मेघनगर के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने अपने स्वागत भाषण में झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा प्रोजेक्ट हरियाली के बारे में बताया व अतिथियों का स्वागत क्रमशः रोटेरियन मांगीलाल नायक, नारायण सिंह नायक, कयूम खान, महेश प्रजापति आदि ने मोती की माला से किया. समारोह में रोटरी क्लब अपना मेघनगर के द्वारा लगाए गए 1111 पौधे के बारे में विस्तृत जानकारी रोटेरियन आरती भानपुरिया, माया शर्मा चंदनबाला शर्मा, चंदनबाला भानपरिया, प्रेमलता मारू आदि ने उद्बोधन दिया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सेलक्षी वर्मा ने अपनी मधुर आवाज में गीत की प्रस्तुति दी व अंत में राष्ट्रगान करवाया अपने उद्बोधन में समाज सेविका व पूर्व कलेक्टर श्रीमती सूरज डामोर ने वृक्षारोपण को समाज के प्रति प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य बताया व साथ में छोटी सी प्रेरणास्रोत कहानी से वृक्षों की महिमा समझाई साथ ही जीवन में अनुशासन का महत्व बताया. अपने उद्बोधन में क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया ने अपनी ओर से रोटरी क्लब अपना मेघनगर को पानी का टैंकर देने की घोषणा की. जिससे गर्मियों में सभी पौधों को जल मील सके. प्रकृति अनमोल है और प्रकृति हमें हर चीज लौट आती है अपने भाषण में श्री भूरिया ने कहा. समारोह के अंतिम चरण में आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नगर, परिषद कार्यकर्ताओं की महिलाओं के लिए प्रश्न उत्तर का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय पारितोषिक अतिथियों द्वारा भेंट किए गए. रोटरी क्लब अपने मेघनगर के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने बताया कि आज 151 पौधे हरियाली प्रोजेक्ट मिशन के तहत अतिरिक्त वितरित किए जा रहे हैं. 31 अगस्त को इस वृद्ध वृक्षारोपण कार्यक्रम का अंतिम चरण शिवगंगा प्रशिक्षण केंद्र मेघनगर में होगा. जिसमें क्षेत्र के महंत दयारामदास ,सांसद , भाजपा जिला अध्यक्ष व पद्म श्री महेश शर्मा शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के अंत में रोटेरियन गोविंद सिंह चौहान ने आभार माना कार्यक्रम का संचालन सुमित जैन ने किया।
Post a Comment