Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Remembering the brave soldiers on Kargil Vijay Diwas - paid tribute to the martyrs by lighting candles.

थांदला। कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह पर थांदला के देशभक्त युवकों ने नगर के हृदय स्थल आजाद चौक पर शहीद ए आजम चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा तले कारगिल योद्धाओं की वीरगाथा को याद करते हुए इस युद्ध में शहीद हुए 527 जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भारतीय प्रेस आयोग प्रभारी पवन नाहर, प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा, भारतीय पत्रकार संघ प्रदेश सचिव मनोज उपाध्याय, गौरक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष राजू धानक, भाजपा महामंत्री राकेश तलेरा, कमलेश तलेरा, आत्माराम शर्मा, जीतेन्द्र सी घोड़ावत, निरंजन भारद्वाज, राजेश डामर, पिंकी पाठक, मनीष वाघेला, शाहिद खान, अब्दुल वली, कुलदीप वर्मा, विवेक व्यास, निर्मल पंवार, बबलू पंडित, मोहन मिस्त्री, राकेश राठौड़, किशोर मेहते सहित अनेक पत्रकार व जनप्रतिनिधि समाजसेवीजनों ने मिलकर देशभक्ति के नारें भी लगाये। उल्लेखनीय है कि कारगिल युद्ध (ऑपरेशन विजय) आज से ठीक 22 वर्ष पहले करीब 18 हजार फीट की ऊँचाई पर हुआ था 60 दिनों तक चले इस युद्ध में हमारें रणबांकुरों ने पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ाते हुए करीब 3000 सैनिकों को मार गिराया था जबकि 250 से अधिक सैनिक भाग खड़े हुए थे इस जंग में हमने भी अपने 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था वहीं 1300 से ज्यादा घायल भी हुए थे। लेकिन भारत ने अपनी सीमा को सुरक्षित रखते हुए विजयी परचम तिरंगा लहराया था। ऐसे वीर सपूतों को नमन कर उनके सम्मान आयोजित कार्यक्रम का संचालन पवन नाहर ने किया राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post