संपादक -: मोहम्मद आमिन✍️
इंदौर। अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी ने होटल सयाजी में उन लोगों का सम्मान किया जिन्होंने को रोना काल में लोगों की सहायता की उनका इलाज किया और उनकी सुरक्षा की इस कड़ी में डॉक्टर पत्रकार पुलिस शामिल रहे इन लोगों ने कोरोना काल में अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ निभाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री श्री दीपक जोशी इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी अभिनेत्री जयाप्रदा थे इस अवसर पर वरिष्ठ फिल्म पत्रकार जैसी रघुवंशी को फिल्म पत्रकारिता के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया अन्य सम्मानित डॉ दीपक कुलकर्णी जी डॉक्टर नरेंद्र पाटीदार डॉक्टर कविता बापट डीएसपी उमाकांत चौधरी डीएसपी अजीत सिंह चौहान नितिन सिंह टी आई धर्मवीर नागर का सम्मान किया। लाफ्टर शो के विशेष अतिथि राजीव निगम भरत शर्मा संजय रिहान संजय वंदन आदि शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन सेंट्रा ने किया। अतिथियों का स्वागत गौरव गांधी रोमित सोहेब ने किया। आभार स्टार विला के संचालक गौरव गांधी ने माना।
Post a Comment