अग्रि भारत समाचार से हरीश मोरवाल की रिपोर्ट
बड़नगर । मारुति हनुमान शिव मंदिर द्वारा स्थानीय पाला बड़नगर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये । हनुमान भक्त चल समारोह का आयोजन पातरू 9 बजे स्थानीय शंकर पथ, शिवाजी रोड बडनगर से पारम्भ हुआ, जोकि शिवाजी रोड, गाँधी चोक, नयापुरा होते हुए पाले पर पहुंचा । चल समारोह में मुख्य रूप से महाकाल सेना भक्त मंडल द्वारा शिवप्रिय वाद्य यंत्र झांझ–डमरु की मधुर लयताल इत्र की बौछार व बोल बम के जयघोष के साथ आकर्षक प्रस्तुतियां दी। तत्पश्चात् पाले पर हनुमानजी की स्थापना, पूजन, यज्ञ का आयोजन कर एवं सायंकाल में हनुमान मंदिर पर श्री श्याम सुंदकांड एवं भजन मंडल द्वारा कुलदीप सोनी के मुखारविन्द से भव्य सुंदरकांड एवम विशाल भंडारा का आयोजन संपन्न हुआ। समस्त आयोजन प्रशासन के कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप किया गया।
Post a Comment