Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से प्रीतेश जैन की रिपोर्ट

Panchkundiya epidemic prevention Vedic Mahayagya and free decoction distribution completed.

बामनिया । खवासा समीप ग्राम रन्नी में आज दिनांक 16 जुलाई दिन शुक्रवार सुबह 9 बजे से महर्षि दयानंद सेवाश्रम थांदला के तत्वाधान आचार्य दयासागर जी के प्रेरणा से एवं ग्रामीणों के जन सहयोग से तथा आचार्य विश्वामित्रार्य योगाचार्य जी के कुशल नेतृत्व में महामारी निवारण महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें पंच कुंडीय मैं 16 जोड़े सहित सैकड़ों ग्रामीण यज्ञ में आहुतियां प्रदान कर 20 प्रकार के आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित काढा़ का सेवन किए तत्पश्चात वानप्रस्थी खेमा जी आर्य जी ने ग्रामीणों को सुंदर प्रेरणादायक भजनों से लाभान्वित किया। बामनिया से पधारे हुए दिलीप शास्त्री जीने महामारी से बचने के उपाय तथा औषधि युक्त काढ़ा के विषय में विस्तृत जानकारियां दी श्री संजय शास्त्री जी ने यज्ञ की महत्ता बताते हुए देसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से हवन करने से करोना ब्लैक फंकज आदि महामारी मैं लाभ होता है। आचार्य विश्वामित्रार्य जी ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए भी जोर दिया गया। तथा अनेक प्रकार के बीमारियों से बचने के लिए भी उपाय बतलाए गए अंत में कमजी कटारा गौरी शंकर कटारा जी ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापन किया । इस कार्यक्रम में तेर सिंह कटारा, वर्किंग सिंग कटारा, हीरालाल कटारा, अमर सिंह कटारा आदि ग्राम वासियों ने निशुल्क काढा़ वितरण में सहयोग प्रदान किए।




Post a Comment

Previous Post Next Post