मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । कोरोना काल मैं लाक डाउन के चलते आर्थिक रूप से पहले ही परेशान जनता को दोहरी मार भाजपा के शासनकाल में मिल रही है।
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने बताया कि भाजपा शासनकाल में महंगाई आसमान छू रही है पेट्रोल डीजल घरेलू गेस राशन के भाव में निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है जिससे जनता मैं पहले से ही मायूसी छाई हुई है वहीं भाजपा द्वारा जनता जनार्दन की जेब कैसे खाली की जाए इसके लिए नित्य तुगलकी फरमान जारी कर एमपीआरटीसी ने रात्रि में अचानक झाबुआ मेघनगर के बीच अंतरवेली या व रतलाम रोड पर दो वसूली नए टोल गेट स्थापित कर दिए जबकि दोनों नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे की श्रेणी में नहीं आते हैं उक्त रोड पर छोटे-मोटे हाट बाजार करने वाले व्यापारी का आना जाना लगा रहता है कोरोना काल लॉकडाउन के चलते पहले ही जनता आर्थिक रूप से कमजोर है उसके बावजूद भाजपा सरकार द्वारा एमपीआरटीसी के माध्यम से वसूली टोल गेट प्रारंभ करना भाजपा की दमनकारी नीति का ताजा उदाहरण है जिससे जनता जनार्दन में आक्रोश व्याप्त है कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने कहा शीघ्र ही वसूली टोल गेट बंद नहीं किया तो कांग्रेस को आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा।
Post a Comment