अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्ला वाला की रिपोर्ट
मेघनगर । जनपद पंचायत मेघनगर के कांफ्रेंस हाल में विकासखंड के रोजगार सहायकों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा विधिक सेवा समिति के जिले के प्रभारी श्री लीलाधर सोलंकी ने कहा कि, हर गरीब और असहाय लोगों को कानून की जानकारी सही-सही पहुंच जाए और वह उसका लाभ ले सके। उसके लिए विधि सेवा समिति हमेशा तत्पर है ।श्री सोलंकी ने बताया कि सरल एवं सहज रूप में शीघ्रता शीघ्र सभी को न्याय मिले इसके लिए सभाओं और सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से विधि का ज्ञान आमजन तक पहुंच ता है।
इस मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी महोदय प्रथम श्रेणी झाबुआ श्री राजकुमार चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाल न्विवाह और उसकी प्रथा को जड़ से खत्म करना चाहिए और इसके लिए हर दरवाजे पर विधि की जानकारी पहुंचाना चाहिए। जिसके लिए जिला विधिक समिति प्रयासरत है और आप के माध्यम से इसकी जानकारी हर पंचायत में और पंचायत के हर व्यक्ति तक यह जानकारी पहुंच सकती है । इस मौके पर थाना प्रभारी श्री चौहान और साह यक निरीक्षक श्री बलराम सिंगार भी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार अभिभाषक व पत्रकार श्री सलीम शेरानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मेघनगर विकासखंड की सभी पंचायतों के ग्राम सहायक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।उसके पश्चात साईं चौराहे पर श्री सोलंकी एवं श्री चौहान साहब द्वारा विधिक की जानकारी आमजन तक पहुंचाई और नुक्कड़ सभा की गई।
Post a Comment