अग्री भारत समाचार से जुनैद हुसैन की रिपोर्ट।
इंदौर । क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा लगातार फरार व ईनामी आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की अनाधिकृत रूप से वाहन काटने के मामले में थाना तलेन जिला राजगढ़ , थाना सिविल लाइन देवास, थाना सरदारपुर धार से फरार आरोपी जिसपर थाना सिविल लाइन देवास के प्रकरण में 2,000 रुपए की ईनाम उद्घोषणा भी है , शहर में फरारी काट रहा है । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करते नाम मोहम्मद शकील पिता रफीक अली निवासी निवासी खजराना इंदौर का होना बताया, आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए , ट्रांसपोर्ट नगर के डिस्पोजल व्यापारी आजम अली ऊर्फ अज्जू पिता अशरफ अली , उम्र 56 साल निवासी हबीब कॉलोनी खजराना इंदौर के साथ चार पहिया वाहन काटना। अतः उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना तलेन जिला राजगढ़ के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Amin
ReplyDeletePost a Comment