अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । पर्यटन स्थलों की सुविधा बढाने एवं आम जनता को राहत देने, विकास कार्य हेतु कांग्रेस पार्टी हमेशा सकारात्मक सोच रखती है। उक्त बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कही है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ विक्रान्त भूरिया एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि झाबुआ शहर को विधायक कांतिलाल भूरिया के प्रयास से एक ओर सुविधा प्राप्त हो रही है। झाबुआ शहर मे हुडा क्षेत्र से झाबुआ शहर में पर्यटक स्थल बन चुके हाथीपावा तक सी सी रोड निर्माण किया जावेगा । विधायक भूरिया ने जिला प्रशासन की पहल पर एवं अन्य झाबुआ नगर के पदाधिकारीयों की मांग पर हाथी पावा जाने वाले मार्ग पर हुडा से चार मंदिर तक सी सी रोड निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है उक्त मार्ग की अनुमानित लागत 23 लाख रूपये से अधिक होगी। श्री भूरिया ने कहा कि वर्तमान में हाथीपावा क्षेत्र झाबुआ शहर का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल का आकार ले चुका है तथा वहां निरन्तर सामाजिक संस्थाएं एवं आम जनता वहां पहुंच कर सामाजिक कार्यो में रूची ले रही है साथ ही वृक्षारोपण आदि के कार्य भी झाबुआ की जनता अपने जन्मदिवस एवं अन्य विशेष दिनों में कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में कुछ मार्ग कच्चा था जिससे वहां पर जाने में परेशानीयों का सामना करना पडता था। उक्त बात जब जिला प्रशासन द्वारा झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के संज्ञान में लाई गयी,तो डाॅ भूरिया ने उक्त मार्ग बनाने की पहल की इस प्रकार उक्त मार्ग को सीमेन्ट कांक्रिट बनाने हेतु झाबुआ विधायक भूरिया ने 6.00 लाख रू. की जारी करने की अनुशंसा की एवं म.प्र.राज्य रोजगार गारंटी परिषद के संयुक्त प्रयास से उक्त मार्ग बनाने की स्वीकृति जारी की गयी।
उक्त मार्ग बनने से झाबुआ शहर की सकल व्यापारी संगठन एवं अन्य सामाजिक संस्थाएं जो वहां पर निरन्तर अपनी श्रम शक्ति खर्च कर रही है एवं प्रतिदिन वहां घुमने जाने वाले आम जनता को राहत मिलेगी, सी सी रोड बनने पर सकल व्यापारी संगठन, गुड मार्निग क्लब हाथीपावा तथा नगर की सामाजिक संगठनों, एवं जिला कांग्रेस द्वारा श्री भूरिया एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
Post a Comment