अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के मुख्य महसचिव डॉ. रविंद्रजी मिश्रा मध्यप्रदेश की त्रिदिवसीय आधिकारिक यात्रा पर दिनांक 15 जुलाई को फ्लाइट से इंदौर आ रहे है। इस दौरान वे ओंकारेश्वर, उज्जैन व झाबुआ के पवित्र धाम श्रृंगेश्वर पर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना का धर्मीक लाभ भी लेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के दौरान आप अपनी यात्रा व सारे कार्यक्रम निरस्त करते हुए संगठन के सभी सदस्यों के साथ मानवसेवा के कार्य कर रहे थे। दो वर्ष बाद मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों का दौरा कर मिश्राजी सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर श्रेष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारी व सदस्यों को मानवाधिकार के राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मानित भी करेंगे वही इस दौरान नवीन सदस्यों को सदस्य्ता किट भी उपलब्ध करवाएंगे। यहाँ उनकी अगवानी मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमठ, प्रदेश उपाध्यक्ष अलीअसगर बोहरा, जिलाध्यक्ष श्रीमती चेतना चौहान, जिला उपाध्यक्ष गोपाल चोयल सहित समस्त पदाधिकारी व सदस्य करेंगे। वही उनके आगमन पर को लेकर मध्यप्रदेश संगठन सदस्यों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। दिनांक 18 जुलाई को पेटलावद के ग्राम बन्नी स्थित गौशाला पर गौ सेवा का लाभ लेते हुए पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे वही श्रंगेश्वर धाम पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे व मध्यप्रदेश की जनसमस्याओं को सुनकर उचित परामर्श देंगे वही बड़ी समस्याओं को केंद्र व प्रदेश सरकार तक पहुँचाएँगे। उक्त जानकारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज चौरड़िया, संभागीय अध्यक्ष राजू मेड़ा ने दी।
Post a Comment