अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।
आलीराजपुर । जिले की राजावात स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री नागरसिंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि सफलता के लिए स्वयं को अनुशासन की परिधि में रखकर ही उच्च सफलताएं अर्जित की जा सकती है। प्रतिदिन अपने स्वाध्याय और उच्च लक्ष्य को केंद्रित कर स्वयं अपने निर्धारित भविष्य की तैयारी करें।
उपरोक्त शब्द कैबिनेट एवं अनुसूचित कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने शासकीय हाईस्कूल राजावाट में आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किए । उल्लेखनीय है, की ग्राम पंचायत राजावाट द्वारा आयोजित विभिन्न आयोजनों के मध्य मंत्री श्री नागरसिंह चौहान विद्यालय शासकीय हाईस्कूल राजावाट के स्वागत समारोह में सम्मिलित हुए, एवं छात्र छात्राओं से संवाद किया। आपने दैनिक शिक्षा, अनुशासन के साथ परीक्षा पर भी छात्रों से चर्चा की। एवं सुझाव दिए गए।
आपके साथ इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के झाबुआ पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश दुबे, नगर अध्यक्ष रिंकेश तंवर पूर्व मंडल अध्यक्ष मनसिंह तोमर जिला मंत्री मेहताब सिंह कनेश, जनपद पंचायत अलीराजपुर उपाध्यक्ष मेहर सिंह चौहान , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सस्तीया, ग्राम पंचायत राजावॉट सरपंच नानसिंह चौहान, ग्राम मोरासा राजू चौहान , नगर मंत्री डिंपू राठौड़, सहित जिले के अनेक पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप क्षीरसागर द्वारा किया गए। आयोजन में विद्यालय हेतु प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु चर्चा कर शीघ्र पूर्ण हेतु आश्वासन प्रदान किया गया। अंत में विद्यालय परिवार शासकीय हाईस्कूल राजावाट के प्राचार्य शरद क्षीरसागर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।



Post a Comment