अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा (युवा) संगठन ने 13 जुलाई को झाबुआ पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर बघेल को सौंपा ज्ञापन। अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा (युवा) के जिला अध्यक्ष हरीश भा चारण बताया कि हमने यह ज्ञापन जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर इसलिए अपर कलेक्टर को सौंपा है कि, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला जी द्वारा चारण समाज को रावण के चारण कहकर अपमानजनक टिप्पणी करने पर माफी मांगने हेतु दिया गया है। जिसमें हमारे द्वारा दर्शाया गया है कि देश के सर्वाधिक पुरानी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणजीत सुरजेवाला द्वारा चारण समाज पर गलत संदर्भ में टिप्पणी करने से चारण समाज के लाखों लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण में आए चंदे पर रावण के चारण की लूट पर निगाह है हम पूछना चाहते हैं कि श्री राम मंदिर निर्माण चंदे में कौन-कौन चारण शामिल है नाम बताएं। चारण कभी रावण के साथ नहीं रहे वह श्रीराम के सहयोगी थे। इसके साथ ही हरीश ने बताया कि चारण समाज का इतिहास वैदिक काल रामायण महाभारत से लेकर धर्म जागरण काल आजादी के आंदोलन तक गौरवमई रहा है जिसका कोई सानी नहीं है। चरणों ने श्रीराम का सहयोग करते हुए संशय से निकाल कर हनुमान जी की कुशलता का समाचार दिया था। ऐसी गौरवशाली अतीत वाली चारण समाज को सुरजेवाला जी ने रावण के चारण कह कर समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। चारण समाज के उज्जवल इतिहास में चारण समाज की देवियां पश्चिम भारत की लोक देवियां के रूप में पूजित है। जिन्हें पश्चिम की प्रहरी भी कहा जाता है। चारण समाज के साहित्यकारों, विद्वानों, महापुरुषों वह वीरों का इतिहास स्वर्णिम पृष्ठ पर अंकित है। चारण समाज का लोकतंत्र से पहले राजतंत्र में भी प्रमुख भूमिका रही है। प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप के साथ हजारों चरणों ने अपने प्राण की आहुति दी। विश्व में सत्याग्रह आंदोलन का बेजोड़ उदाहरण आउवा सत्याग्रह (पाली) राजस्थान में चरणों का रहा है। वही रामस्नेही संप्रदाय स्वामीनारायण संप्रदाय कई बड़े-बड़े संप्रदायों की स्थापना में चरणों का योगदान रहा है। आजादी के आंदोलन में कई चरणों का योगदान रहा है। जिसमें बारहठ परिवार की तीन पीढ़ियां कूद पड़ी ऐसा विश्व में उदाहरण अन्य कहीं नहीं देखने को मिलता है। भारत की पहली महिला जिला प्रमुख नगेंद्र बाला जी चारण समाज से थी। साथ ही वे कांग्रेस पार्टी से दो बार विधायक समाज कल्याण बोर्ड की प्रमुख रही। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री बीके गढवी एवं हमारे चारण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सीडी देवल साहब (पूर्व आईएएस, पूर्व विधायक) ने कांग्रेस पार्टी की जन संघ के समय में सेवा दी। पूर्व सांसद श्रीमती प्रभा ठाकुर से लेकर कई चारण कांग्रेस पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर सेवा देते रहे हैं। ऐसे में एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रवक्ता द्वारा समाज को अपमानित करना अत्यंत दुखद है। इस हेतु अखिल भारतीय चारण गढवी महासभा संघ ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग रखी है कि सुरजेवाला जी अपने शब्द वापस ले पुनः मीडिया के सामने आकर इस गलती हेतु खेद प्रकट करते हुए चारण समाज से माफी मांगे और भविष्य में ऐसी त्रुटि की पनरावृत्ति ना हो इसके लिए आस्वस्त करें।
इस अवसर पर यह थे उपस्थित
ज्ञापन सौंपते वक्त हरदास भा , मनीष भा , मोहन भा, कृष्णा भा , हरीश भा , झालन भा , रामू भा , हदू भा , अर्जुन भा , दिनेश भा , पूना भा , लखन जगदीश भा , प्रभु भा , राजेश भा आदि उपस्थित थे।
Post a Comment