Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से कुतुबुद्दीन बोहरा की रिपोर्ट।

बरझर । आलीराजपुर जिले के बरझर नगर में  गत मंगलवार को स्थानीय दाऊदी बोहरा समाज के नेतृत्व में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आए हुए डॉ.होज़ेफ़ा फ़ख़रुद्दीन बारियावाला, और डॉ. उम्मेसलमा हातिमभाई पारावाला ने  शिविर मे आए हुए सभी बोहरा भाई बहन का चेकअप किया!.

 


सभी ने शिविर का लाभ लिया और ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की जांच  करवाई । मुंबई से आये जनाब साहब ने आका–मौला के फरमान के मुताबिक सभी के घर जा कर मुआइना किया, धर्मगुरु आका मौला डॉ.सैय्यदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की मनसा है कि हर मुमिन सेहतमंद और तंदुरुस्त रहे इसी फ़रमान को लेकर आज खिदमत गुजार जनाब को यहां बरझर में भेजा गया और जनाब लोगो ने मौला की मनसा की मुताबिक सब के घर घर जा कर मौला की ख़ुशी मुताबिक अमल किया और ख़ुशी हासिल कीऔर जनाब साहब ने सभी की बात सुनी और जिनके जो सवाल थे, जिनकी जो परेशानी थी उनको हल करने की कोशिश की और संतोष पूर्वक जवाब दिया और समझाइस दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post