Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट् ।

अलीगढ़ । एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन अलीगढ़ के समस्त सदस्यों का एक भव्य व्यापारी अधिवेशन 14 सितम्बर 2025 रविवार को ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुआ ।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी,राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी संजय रघुवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष  सुरेश वर्मा, प्रदेश मंत्री श्री किशन गुप्ता भी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता  संजय रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में व्यापारियों से आह्वान किया कि वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कीटनाशकों की खरीदी तत्काल बंद करें क्यों कि यह अवैध व्यापार की श्रेणी में है। कीटनाशक अधिनियम 1968 नियम 1971 की धारा 10 (4 ) के अनुसार आपके पास निर्माता कंपनी द्वारा जारी प्रिंसिपल सर्टिफिकेट में नेम ऑफ सोर्स में बिलिंग करने वाले व्यापारी या फर्म का नाम होना चाहिए लेकिन कोई भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हमें नेम ऑफ सोर्स में प्रिंसिपल सर्टिफिकेट नहीं देता है जो अवैध व्यापार की श्रेणी में आता है।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में खैर के विधायक सुरेंद्र दिलेर की उपस्थिति में उपरोक्त सम्मेलन में कृषि व्यापारियों को जिले में होने वाली समस्याओं पर विस्तार रूप से विचार विमर्श किया गया । इस अधिवेशन में केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग की गई है कि खाद, बिज एवं कीटनाशक के मूल रूप से पेकिंग का सेम्पलिंग फेल होने पर निर्माता कंपनी पर कार्यवाही की जावे और व्यापारी को गवाह के रूप में पेश किया जावे। 


खाद पर डीलर मार्जिन 5 से 7 प्रतिशत किया जावे। एक बार लायसेंस लेने के बाद कम्पनियों के प्रिंसिपल सर्टिफिकेट जोड़ने की आवश्यकता बन्द की जावे। विक्रेता की मृत्यु होने पर उसके नजदीकी रिश्तेदार के नाम से लायसेंस ट्रांसफर किया जावे।पेस्टिसाइड मैनेजमेंट बिल को स्थगित किया जावे। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा भविष्य में लागू किया जाने वाले साथी एप का पुरजोर विरोध किये जाने हेतु रूपरेखा तैयार करने की मांग भी की गई।

उपरोक्त सम्मेलन में  500 से अधिक कृषि आदान व्यापारियो ने उपस्थित होकर इस व्यापारिक महा अधिवेशन को सफल बनाया। जिला अध्यक्ष चेतन राणा  एवं महामंत्री पवन अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post