अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया ने मंगलवार के रोज मेघनगर विकासखंड की सजेली फाटक पर निवास आदिवासी कांग्रेस नेता श्री समसु डामोर सजेली मालजी साथ कि माताजी स्वर्गीय श्रीमति झिता डामोर की सड़क दुर्घटना में देहांत पर क्षेत्रिय विधायक श्री वीरसिंह जी भूरिया साहब एवं रतलाम झाबुआ लोकसभा अध्यक्ष, युवा कांग्रेस श्री आशीष भूरिया जी मसुल भूरिया ने उनके निवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।
Post a Comment