Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

The administration has roko toko campaign against the maskless people

थांदला । झाबुआ जिले में सभी स्थानों पर कोरोना संक्रमण से बचने की मुहिम तेज हो गई है जिला कलेक्टर स्वयं इसकी मोनिटरिंग कर रहे है। थांदला में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये स्थानीय प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। थांदला एसडीएम ज्योति परस्ते तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान व एसडीओपी एम एस गवली ने मोर्चा संभाल रखा है। वही एसडीएम ने नगर के सभी 15 वार्ड को 8 भागों में विभक्त कर तीन तीन सदस्यों के 8 दल गठित कर रोको टोको अभियान को गति देने का कार्य किया है। अब ये दल बिना मास्क पहने कोई भी व्यक्ति दिखाई देता है तो उन्हें सबसे पहले समझाइश देंगे नही मानने पर चलानी कार्यवाही करेंगे। तहसीलदार ने नगर के सभी व्यापारी व ग्राहक वर्ग को सावधान करते हुए मास्क पहनने की हिदायत दी है। प्रशासन के सख्त रुख से अब हर कोई मास्क पहने नजर आने लगा है।




Post a Comment

Previous Post Next Post