अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला। एसडीएम ज्योति परस्ते व एसडीओपी एम एस गवली, तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान की अध्यक्षता में स्थानीय पुलिस थाना परिसर कोविड नियमों की जानकारी देने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर के प्रबुद्ध पत्रकार, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व व्यापारी वर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहा। एसडीएम ने कोविड नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा हालांकि इसमें ट्रांसपोर्टिंग, मेडिकल व दूध आदि आवश्यक सामग्री को अलग रखा गया है। वही अन्य दिनों में आगामी 31 जुलाई तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन रहेगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लॉक डाउन के दौरान जो अनावश्यक घुमता पाया गया या कोई भी व्यक्ति शहर में बिना मास्क घूमता पाया गया अथवा कोविड पोजेटिव मरीज होम आइसोलेशन होने के बजाय बाजार में घूमता पाया गया तो उनके खिलाफ आर्थिक दण्ड के अलावा एफआईआर दर्ज की जाएगी वही नगर से तीन किमी दूर पेटलावद रोड़ पर बने ओपन जेल (आईटीआई केंद्र) भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि शासकीय व निजी कर्मचारी अपने अधिकारी अथवा संस्था प्रमुख के हस्ताक्षरित आईडी से वह लॉक डाउन समय में अपने कर्तव्य स्थल पर आ जा सकेगा वही भोजनालय व रेस्टोरेंट को टिफिन सुविधा की छूट रहेगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि लॉक डाउन समय में मन्दिर, मस्जिद, गिरजाघर अथवा गुरुद्वारा में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन वर्जित रहेंगे वही वहाँ के प्रमुखजनों को सांकेतिक पूजा अर्चना की छूट रहेगी। एसडीएम ने कहा कि लॉक डाउन के बाद भी मंगलवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार (हाट) बन्द रहेगा। सार्वजनिक आयोजन भी प्रतिबंधित रहेंगे जरूरी आयोजन में हाल के लिए 50 व बाहर आयोजन होने पर अधिकतम 100 लोगों की स्वीकृति रहेगी वही नगरीय क्षेत्र में शनिवार रविवार को होने वाली शादियां व अन्य सार्वजनिक आयोजन नही हो सकेंगे।
कोविड वैक्सीन नही है जाँच प्रारम्भ होगी
थांदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीनेशन एक बार फिर रुक गया है। पूरे देश में कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति प्रभावित हुई है वही थांदला में लगातार वैक्सीनेशन की मांग बनी हुई है बावजूद इसके सीमित वैक्सीन उपलब्ध हो पा रही थी वह भी बंद हो गई है। आपको बता दे विगत कुछ दिनों से थांदला में रेपिड टेस्ट व आरटीपीसी टेस्ट भी प्रभावित हुआ था जिसे लेकर जिलें में भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी जो जल्द सुचारू होने की बात एसडीएम ने कही। अंत में थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने सभी आगन्तुक गणमान्य नागरिकों का आभार माना।
Post a Comment