अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
पेटलावद। पेटलावद तहसील के झकनावदा क्षेत्र के निवासी युवा पत्रकार मनीष पिता शैतानमल कुमट (जैन) को कोरोनाकाल में सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर उन्हें ‘नवकार युवा रत्न‘‘ उपाधि से अलंकृत किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर ईष्ट मित्रों एवं सहयोगियांे ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
नवकार महामंत्र टाईम्स एवं सच्चा दोस्त न्यूज नेटवर्क द्वारा नवकार उपाधि अलंकरण समारोह-2021 का पितृ पुरूष स्व. श्री अषोक लुनिया की स्मृति में आयोजन किया गया। जिसमें कोरोनाकाल में अगल-अलग क्षेत्रो मे निःस्वार्थ सेवाएं देने वालों का सम्मान आँनलाईन ही किया गया। जिसके तहत मप्र से झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए कोरोनाकाल में सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में उल्लेखीय कार्य करने पर नवकार उपाधि अंलकरण समिति की ओर से श्री कुमट को ‘‘नवकार युवा रत्न की उपाधि’’ प्रदान की गई। उन्हें यह सम्मान नवकार महामंत्र टाईम्स एवं सच्चा दोस्त न्यूज नेटवर्क के अध्यक्ष विनायक अषोक लुनिया तथा वरिष्ठ सदस्य विषाल जैन की ओर से प्रदान किया गया।
दी गई बधाई
युवा श्री कुमट की इस विषेष उपलब्धि पर उन्हें जिले के जैन समाजनों में वरिष्ठ यषवंत भंडारी, मनोज मेहता,योगेन्द्र नाहर झाबुआ, संजय कांठी, पियूष गादिया झाबुआ, सुरेन्द्र कांकरिया थांदला, पारा से पलाॅष कोठारी, मेघनगर से पंकज रांका, कल्याणपुरा से रवि सुराना, रायपुरिया से सुनिल जैन ‘झालोका’, किर्तीष जैन, प्रकाष मांडोत, आषीष भांगू, शुभम कोटड़िया, अभय जैन, नमन पालरेचा, झकनावदा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Post a Comment