अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
अलीराजपुर । जनशिक्षा केंद्र शा.हाईस्कूल खारकुआ के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय बेगड़ी में ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए आसपास के ग्रामीणों एवं मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों के लिए शुध्द शीतल पेयजल की व्यवस्था प्याऊ लगाकर की गई है। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष ही इस विद्यालय में स्टाफ द्वारा स्वयं के निजी व्यय से मोटर पम्प सेट एवं पानी की टंकी की स्थापना कर गार्डन विकसित किया गया था। एवं बाउंड्रीवाल के बाहर अतिरिक्त नल लगाकर ग्रामवासियों को विगत वर्ष से जलसेवा दी जा रही थी। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पेयजल की सुविधा भी प्रारम्भ की गई है।
शिक्षक श्री शरद क्षीरसागर के अनुसार शाला के सामने से गुजरने वाले मार्ग में विद्यालय से लगभग दो किलोमीटर की दूरी में कोई पेयजल की व्यवस्था नही है। पैदल यात्रियों को काफी परेशानी आ रही थी। कई बार ग्रामीणजन पानी की तलाश में स्कूल मे आकर अपनी प्यास बुझाते थे। लेकिन विद्यालय में अवकाश घोषित होने यह सुविधा भी निरंतर जारी नही रख पा रहे थे। ऐसे में विद्यालय के बाहर स्थाई प्याऊ स्थापित कर जलसेवा को अबाधित रूप से प्रारम्भ किया गया है। विद्यालय के निकट निवासरत छात्र छात्राओं ने प्रतिदिन इन जलपात्र में पानी भरने तथा बगीचे में सिंचाई की व्यवस्था टीम बनाकर संभालने की जिम्मेदारी ली है। विद्यालय के शिक्षकों ने भी बारी बारी से आकर व्यवस्था की निरंतरता की निगरानी की योजना बनाई है।
ग्रामीणों व पालकों के अनुसार सभी के लिए पेयजल की उपलब्धता विद्यालय द्वारा करना प्रशंसनीय व अनुकरणीय है।
Post a Comment