अग्रि भारत समाचार से कोस्टुभ व्यास की रिपोर्ट
काकनवानी । ग्राम काकनवानी में पुलिस प्रशासन द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण मुनादी करवाई गई जिसमें थाना प्रभारी दिनेश भंवर के द्वारा अपने दल बल के साथ बाजार में पुलिस वाहन के द्वारा एवं पुलिस प्रशासन के सिपाहियों के साथ पेट्रोलिंग करते हुए समझाइश दी गई की मार्क्स पहनकर रखें और सैनिटाइजर का भी प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें दुकानदार और ग्राहक बिना मार्क्स के सामग्री का क्रय विक्रय ना करें समस्त नागरिकों और दुकानदारों को मार्क्स पहनकर ही सामग्री का क्रय विक्रय करें नहीं तो चालानी कार्रवाई की जावेगी यह समझाइश भी दी गई।
Post a Comment