Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कोस्टुभ व्यास की रिपोर्ट

Police administration action.

काकनवानी । जहां शासन-प्रशासन अपनी और से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोक डाउन का सहारा लेकर आम जनता को समय-समय पर सूचित कर रहा है और निवेदन कर रहा है की कोविड-19 के अंतर्गत झाबुआ जिले में संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है कोई भी घरों से बाहर ना निकले और कोई भी दुकानदार इस अवधि में किसी को भी सामान ना बेचे नियमों का पालन करें वही थाना क्षेत्र काकनवानी में दुकानदार नियमों को ताक पर रखते हुए सामान विक्रय कर रहे हैं जिसके चलते आज फिर थाना प्रभारी श्री दिनेश भंवर व थाना स्टाफ द्वारा लोक डाउन के समय में अपने थाना क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे इस अवधि में कुछ दुकानदार दुकान से सामान बेचते दिखाई दिए जिस पर थाना प्रभारी काकनवानी द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई धारा 181, 269, 270 भादवि 51 बी 68 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मनोज पिता भरत मकवाना निवासी हरीनगर श्यामूबाई पति रमेश सोनी काकनवानी भूपेंद्र पिता पूनम चंद चौहान काकनवानी के विरुद्ध प्रकरण पंजीकृत कर आपदा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।




Post a Comment

Previous Post Next Post