Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

In the Mandi premises the police collected revenue by who seen without wearing masks

झाबुआ। झाबुआ पुलिस द्वारा लगातार आमजनों से मास्क पहनकर ही निकलने की समझाइश दी गई और चालान कार्रवाई भी की गई । लेकिन फिर भी ग्रामीणजन अब भी मास्क पहनकर नहीं आ रहे हैं इसलिए पुलिस को अब सख्ती दिखाना पड़ रही है । इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह झाबुआ मंडी परिसर में थाना प्रभारी झाबुआ सुरेंद्र सिंह गडरिया के नेतृत्व में व तहसीलदार प्रवीण ओहरिया के मार्गदर्शन में झाबुआ पुलिस ने मंडी परिसर में मास्क विहीन लोगों के चालान बनाएं । कई लोगों को पुलिस ने समझाइश देकर छोडा भी है । साथ ही पुलिस ने मंडी परिसर के बाहर कर्फ्यू में व्यापार संचालित करने पर व्यापारी पर ₹1000 का जुर्माना भी लगाया । इस प्रकार पुलिस ने करीब 24 चालान बनाकर ₹3400 का राजस्व वसूला । इस कार्यवाही मे निरीक्षक थाना प्रभारी झाबुआ सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक असलम पठान,, सउनि कडब सिंह मेडा प्रधान आरक्षक 97 जगदीश, आर 182 पूरी , आर महेंद्र आदि का सरहनीय स योग रहा ।

मास्कविहीन लोगों पर चालानी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और कर्फ्यू में प्रतिबंध के बावजूद व्यापार करने पर भी कार्रवाई जारी रहेगी। 

झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया।




Post a Comment

Previous Post Next Post