अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ। झाबुआ पुलिस द्वारा लगातार आमजनों से मास्क पहनकर ही निकलने की समझाइश दी गई और चालान कार्रवाई भी की गई । लेकिन फिर भी ग्रामीणजन अब भी मास्क पहनकर नहीं आ रहे हैं इसलिए पुलिस को अब सख्ती दिखाना पड़ रही है । इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह झाबुआ मंडी परिसर में थाना प्रभारी झाबुआ सुरेंद्र सिंह गडरिया के नेतृत्व में व तहसीलदार प्रवीण ओहरिया के मार्गदर्शन में झाबुआ पुलिस ने मंडी परिसर में मास्क विहीन लोगों के चालान बनाएं । कई लोगों को पुलिस ने समझाइश देकर छोडा भी है । साथ ही पुलिस ने मंडी परिसर के बाहर कर्फ्यू में व्यापार संचालित करने पर व्यापारी पर ₹1000 का जुर्माना भी लगाया । इस प्रकार पुलिस ने करीब 24 चालान बनाकर ₹3400 का राजस्व वसूला । इस कार्यवाही मे निरीक्षक थाना प्रभारी झाबुआ सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक असलम पठान,, सउनि कडब सिंह मेडा प्रधान आरक्षक 97 जगदीश, आर 182 पूरी , आर महेंद्र आदि का सरहनीय स योग रहा ।
मास्कविहीन लोगों पर चालानी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और कर्फ्यू में प्रतिबंध के बावजूद व्यापार करने पर भी कार्रवाई जारी रहेगी।
झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया।
Post a Comment