Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार आलीराजपुर जिला ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट

Station in-charge Trilok Singh Base made challan of 18 people under the Roko Toko campaign and so far five cases have been registered

अलिराजपुर । जिला प्रशासन अलीराजपुर के आदेश अनुसार 27 अप्रैल तक सम्पूर्ण जिले में जनता कर्फ्यू रहेगा।उसी आदेश के पालन हेतु नानपुर थाना प्रभारी त्रिलोक सिंह बेस अपनी पूरी टीम के साथ नगर में सुबह से काफी सक्रीय नजर आ रहे है। प्रत्येक चौराहे पर पुलिस जवान के साथ-साथ मोबाइल वेन द्वारा नगर में सतत भ्रमण किया जा रहा है। इस कड़ी में पैदल और मोटर साइकिल सवार लोग जो बिना मास्क के घूम रहे थे ऐसे 18 लोगो के चालान बनाकर समन शुल्क 1210 वसूला गया। साथ ही धारा 151 तहत जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पांच लोगो के प्रकरण बनाये और 5 को मुलजिम बनाया गया। धारा 188, 269 आपदा प्रबन्धन 51 बी.के तहत प्रकरण बनाया गया। साथ ही चेतावनी देते हुए यह भी कहा की अगर अब कोई भी व्यापारी चोरी चुपके समान बेचते हुए पकड़ाया तो चालान के साथ उसे अस्थाई जेल भी जाना पड़ेगा।




Post a Comment

Previous Post Next Post