Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Meghnagar may become temporary jail due to rising corona, do not come to rural urban area during lockdown.

मेघनगर । बार बार प्रशासन के समझाने के बाद भी कुछ लोग न अपनी सुरक्षा की परवाह कर रहे है और ना ही दूसरो की सुरक्षा को लेकर सजग नजर आ रहे है। इसी क्रम मे शुक्रवार को मेघनगर थाने मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक मे नगर के गणमान्य नागरिको, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि और पत्रकारो के साथ एसडीएम मेघनगर श्री गर्ग, एसडीओपी श्री गवली, सीईओ जनपद श्री रावत, तहसीलदार श्री बहरानी और सीएमओ विकास रावत मेघनगर ने चर्चा की। चर्चा मे एसडीएम मेघनगर ने लॉकडाउन को लेकर शासन के निर्देशो को पढ़कर सुनाया। चर्चा के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगो से नियमो का नही करने वाले लोगो के लिए अस्थाई जेल बनाने के लिए उपयुक्त स्थान बताने के लिए अनुरोध किया साथ ही युवाओ से अपील की की सभी प्रशासन को सहयोग करे।


लोगो ने अपने सुझावो मे सबसे अधिक ये बात कही की जो लोग संक्रमित है या रेपिड टेस्ट मे जो पॉजिटिव आ रहे है वो बाहर घूम रहे है उन पर कार्यवाही हो या सख्ती से घर सील किया जाए.एसडीओपी श्रीगवली ने कहा कि जो लोग अपने घर पर लगे कोरोना पॉजिटिव के पोस्टर फाड़ रहे है ये गलत है अगर इस तरह के कोई प्रमाण मिलते है तो कार्यवाही होगी । एसडीएम और एसडीओपी ने ये भी कहा कि ग्रामीण भी नगरीय क्षेत्र मे लॉकडाउन के दौरान नही आये इसके लिए हम क्षेत्र की सीमाओ पर प्रशासन की टीम लगायी जाएगी । शान्ति समिति की बैठक मे अधिकारियो ने कहा कि सभी सामाजिक संगठन भी लोगो को जागरूक करने मे सहयोग करे । साथ ही दुकानदार बिना मास्क वालो को समान नही दे और सामाजिक दूरी के लिए बनाए गए गोलो का पालन करे गणमान्य नागरिको ने कहा कि नगर मे सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाए।



Post a Comment

Previous Post Next Post