अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । झाबुआ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता गुरुवार को शाम 6 बजे सिविल अस्पताल थांदला का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर 10 आईसीयू 20 कोविड केयर बेड के लिए तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री ज्योति परस्ते को दिए। श्री मिश्रा ने कार्रवाई पूर्ण करने के लिए समय सीमा का निर्धारण कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। यहां पर 50 अतिरिक्त रूप से 50 बेड की व्यवस्था कोविड केयर के लिए कि जाना सुनिश्चित भी करेंगे। यहां पर सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य, बीएमओ डॉ अनिल राठौर, डॉक्टर परस्ते, एसडीओपी श्री गवली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला श्री आर सी हालु उपस्थित थे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थांदला का शहर का भ्रमण भी किया एवं यहां पर कोविड केयर किट एवं मास्क का स्वयं वितरण कियाा। वितरण हेतु 100 कोविड केयर किट अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए।
Post a Comment