अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । झाबुआ जिला प्रशासन द्वारा जिले में मिशन चिरंजीवी आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने शनिवार को इस अभियान की समीक्षा के लिए मेघनगर तहसील के ग्राम फुटतालाब में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा की और इस अभियान के तहत घर-घर जाकर हितग्राहियों के कार्ड बनाने के निर्देश दिए। साथ ही मैदानी अमले को कार्ड बनाने के लिए आम जनता को प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री एल.एन.गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विरेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment