Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Jhabua Collector Rohit Singh received Golden Award for Health Innovation.

झाबुआ । शनिवार 20 मार्च 2021 को द डिजिटल स्टेट के अंतर्निहित विषय के अंतर्गत स्कोच अवॉर्ड आयोजित किया गया था । जिसमें देश भर से बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 72वे स्कोच सम्मिट एंड स्कोच अवॉर्ड के अंतर्गत जिला प्रशासन झाबुआ मध्यप्रदेश की पहल पर संचालित मिशन चिरंजीवी अभियान को गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड झाबुआ जिले को मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवाचार के लिए दिया गया है। गौरतलब है कि झाबुआ कलेक्टर की अगुवाई में झाबुआ में मिशन चिरंजीवी अभियान को संचालित किया जा रहा है।




Post a Comment

Previous Post Next Post