Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट

Organization of Shiva Purana Katha at Devpath Linga Bodhwada.

धार । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कुक्षी तहसील के अंतिम छोर पर बसे ग्राम बोधवाडा में देवताओं द्वारा स्थापित देव पथ लिंग बाबा महाकाल के दरबार में दिनांक 7 से 13 मार्च 2021 तक दोपहर 12बजे से शाम 4 बजे तक संगीतमय शिव महा पुराण कथा का आयोजन परम पूज्य पंडित पंकज जी मेहता मंडलेश्वर के श्री मुख से किया जा रहा है 7 मार्च को कलश यात्रा निकाली गई वही 13 मार्च को पूर्णाहुति वह प्रसादी वितरण होगा शिव महापुराण का यह छठवां वर्ष है कथा के समापन पर गोपी लाल यादव, प्रदीप महारोड़ा, डॉ देवेंद्र, महेश पाटीदार, कैलाश यादव, वीरेंद्र दरबार, भगवान पाटीदार, धन्ना लाल पाटीदार, शांतिलाल, विजय जी गणपुर आदि अनेक क्षेत्रवासियों ने ग्राम बोधवाडा में पधार कर प्रसादी व कथा श्रवण दर्शन लाभ लेने की अपील की है।





Post a Comment

Previous Post Next Post