अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट
थांदलारोड । दिनांक 08/03/2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया विकासखण्ड मेघनगर के ग्राम नोगांवा पंचायत में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम फेमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया सामु. स्वा. केंद्र मेघनगर के तहत महिला दिवस मनाया गया जिसका उद्देश्य महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकारों के साथ ही महिला स्वास्थ्य पर चर्चा की गई साथ ही बाल विवाह के प्रति जागरूकता लाने पर साथिया द्वारा चर्चा की गई इसमे अच्छे कार्य करने पर किशोरी साथियाओ को सम्मानित किया गया इस कर्यक्रम में नोडल अधिकारी महिला सरपंच ,सचिव , ANM, सुपरवाइजर ,आशा कार्यकर्ता ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं RKSK की पूरी टीम उपस्थित रही जिसमे किशोरपरामर्शदाता दीपिका मंडोरिया, प्रक्षिशक जोनू गोवरिया,सुमित्रा मुणिया ,राजनारायण हटिला, सुशीला वसुनिया आदि।
Post a Comment