मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
जयपुर । कालवाड़ रोड़, कांटा चौराहा, झोटवाड़ा, बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊपर स्थित अभिमान क्लासेज में विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में संस्थान के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के साथ पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान कर जागरूकता का संदेश दिया । संस्थान के निदेशक पी.आर. चौधरी ने बताया कि वर्तमान समय में ब्लडबैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए संस्थान द्वारा शिविर का आयोजन किया गया साथ ही संस्थान द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है । रक्तदान-महादान संदेश के साथ रक्तदान दाताओं को संस्थान द्वारा सम्मान पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया गया । अंत में रक्त संग्रहण हेतु आयी शांति ब्लड बैंक टीम का आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान 51 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।
Post a Comment