Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

A legal literacy and awareness camp was organized.

झाबुआ । जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला न्यायाधीश श्री राजेश देवलिया के निर्देशन में मंगलवार को शहीद दिवस एवं भारत का अमृत महोत्सव अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अतिथिगण एवं स्कूल के प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित कर किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए अपर जिला जज श्री देवलिया ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को बताते हुए कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष आगामी वर्ष 2022 मे पूर्ण होने जा रहे है। इसी उपलक्ष्य में भारत का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमर शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू के बलिदान पर शहीद दिवस मनाया जाता है। इस दिन आजादी के दीवानों को याद कर उनके बताये मार्ग पर चलकर राष्ट्रहित में कार्य करे। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को याद कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने और आजादी को बनाये रखने के लिये आगामी 75 सप्ताह तक विषेष कार्यक्रम, संगोष्ठी, कार्यशाला, चित्रलेखन, निबंध प्रतियोगिता आदि आयोजन के माध्यम से स्वतंत्रता का महत्व व स्वतंत्रता संग्राम में अपनी जान न्यौछावर करने वाले सेनानियों की वीरगाथाऐं को याद कर उनसे प्रेरणा लिये जाने के लिए प्रोत्साहित किया जावेगा। श्री देवलिया ने कहा कि आज ही के दिन भगत सिंह सुखदेव राजगुरू को फांसी दी गई थी। इसलिये अमृत महोत्सव के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य यही है कि हमें महान बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना है व उनसे प्रोत्साहित होना। विद्या अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान और संस्कृति से परिचित रहने की समझाईस देते हुए कहा कि शिक्षा का ज्ञान ही सर्वोत्तम धन है एवं ज्ञान और शिक्षा से ही छात्रों का भविष्य बेहतर हो सकता है। संवैधानिक मौलिक अधिकार, कर्तव्य, निःशुल्क विधिक सहायता, महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण आदि की जन उपयोगी कानूनों की छात्र/छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुकेश कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. ओझा, जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रीति, स्कूल प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार खुराना उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल शिक्षक श्री हरीश कुंदल ने किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post