Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Negligence of Jhabua District Hospital once again surfaced.

झाबुआ । बीती रात ग्राम मिन्डल में एक अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को तेजी से टक्कर मार उसका सर कुचल दिया जिससे समय पर उपचार नही मिलने पर बाईक सवार की मौके पर मौत हो गई । जिला अस्पताल फोन करने पर वही लापरवाही वाली बाते की गयी । झाबुआ से घटना स्थल की दुरी महज 2 किलो मीटर है फिर भी एम्बुलेंस को पहुचने मे 40से 45मिनट लगे । यह जिला अस्पताल की के लिये कोई पहली बार नही है । मृतक का नाम दीनू पिता पान्गला भाबोर निवासी ग्राम आम्बकोदरा जिला झाबुआ हैै।




Post a Comment

Previous Post Next Post