रेल लाइन के प्रारंभ होने से निमाड़ वासीयो का वर्षों पुराना सपना होगा साकार ।
![]() |
अग्री भारत समाचार से तहसील संवादाता शब्बीर मर्चेंट की रिपोर्ट ।
आलीराजपुर । नानपुर खंडवा से अलीराजपुर रेल लाइन का कार्य पूर्ण होने के पश्चात खंडवा और निमाड वासी सीधे गुजरात से जुड़ जाएंगे, आजादी के पूर्व से इस रेल लाइन की मांग क्षेत्र की जनता कर रही है। समिति सदस्य राजेश राठौर (वकील साहब) ने बताया कि अलीराजपुर से खंडवा रेलवे लाइन स्वीकृत होना है उसे हेतु रेलवे समिति की बैठक नानपुर के राम मंदिर में की गई है इसका उद्देश्य यह है कि आगामी 23 जून को रेलवे लाइन संकल्प पूजन, मां नर्मदा के तट पर निसरपुर के पास किया जाना है, उसे उद्देश्य को लेकर इस रेलवे लाइन में जो भी लाभान्वित होने वाले गांव है उन गांव में हम जाकर उनसे निवेदन करें कि वह सभी लोग मां नर्मदा के तट पर इस संकल्प पूजन में शामिल हो ऐसा आग्रह समिति के द्वारा किया जाना है और इस पूजन में खंडवा से अलीराजपुर तक के लगभग 5000 लोग मां नर्मदा के तट पर एकत्रित होंगे। जिला रेल समिति ने नानपुर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें समिति के केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने बताया कि समिति ने इस रेल लाइन को स्वीकृति दिलाने के लिए समूचे निमाड़ क्षेत्र में जन जागृति अभियान चलाया हुआ है आगामी 23 जून को निसारपुर के समीप गणगांव के नर्मदा तट पर निमाड़ के संतो के करकमलों से संकल्प पूजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के संतो की उपस्थिति में पूजन कर रेल लाइन निर्माण को केंद्र सरकार से मंजूरी दिलाने के लिए संकल्प लिया जाएगा । इस बैठक में आए ग्रामिणजनो ने भीअपने अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर जिला रेल समिति के प्रमुख शांतिलाल सोमानी,राजेश राठौर, एडवोकेट, ओमप्रकाश नागर,तेजमल सोनी,कैलाश वाणी,शफाकत दाऊदी,प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश राठौड़,जितेंद्र प्रसाद वाणी,देवेंद्र सोनी,महेंद्र सेठ वाणी,सीताराम वाणी,मुकाम सिंह,अनोखीलाला मालवी,कमलेश वाणी,हरिओम वाणी सहित ग्राम के गणमान्य जन उपस्थित थे।
Post a Comment