Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

After all, the silence is silent, no action is taken by the municipality.

झाबुआ । नगर के वार्ड 4 मे खुले मे मांस का व्यापार चल रहा है जिससे आसपास के रहवासियों का साँस लेना मुश्किल होता जा रहा है। झाबुआ मे यह दुकान शहर के बिचौ बिच है । झाबुआ के स्थानिय लोगो ने कई शिकायते की पर कभी कोई कार्यवाही नही की जाती है बस आवेदन ले कर कह दिया जाता है हम देखते है पर कोई कार्यवाही नही की जाती है। नगर पालिका द्वारा मांस की दुकान लगाने के लिये स्थान निश्चित किया गया उसके बावजुद यह दुकाने शहर के बिचौ बिच चल रही है। शाम होते ही यहा मैला सा लग जता है। रोजाना शाम को नलियो मे गन्दगी बहती है पर कोई रोकथाम वाला नही है। आखिर कब तक यह चलता रहेगा ? जन चर्चा के अनुसार यह दुकान है लगाने के लिए एक मोटी रकम संबंधित अधिकारियों को दी जाती है जिसके चलते यहां लोग बेफिक्र होकर अपने हिसाब से मांस का विक्रय करते हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post