अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । नगर के वार्ड 4 मे खुले मे मांस का व्यापार चल रहा है जिससे आसपास के रहवासियों का साँस लेना मुश्किल होता जा रहा है। झाबुआ मे यह दुकान शहर के बिचौ बिच है । झाबुआ के स्थानिय लोगो ने कई शिकायते की पर कभी कोई कार्यवाही नही की जाती है बस आवेदन ले कर कह दिया जाता है हम देखते है पर कोई कार्यवाही नही की जाती है। नगर पालिका द्वारा मांस की दुकान लगाने के लिये स्थान निश्चित किया गया उसके बावजुद यह दुकाने शहर के बिचौ बिच चल रही है। शाम होते ही यहा मैला सा लग जता है। रोजाना शाम को नलियो मे गन्दगी बहती है पर कोई रोकथाम वाला नही है। आखिर कब तक यह चलता रहेगा ? जन चर्चा के अनुसार यह दुकान है लगाने के लिए एक मोटी रकम संबंधित अधिकारियों को दी जाती है जिसके चलते यहां लोग बेफिक्र होकर अपने हिसाब से मांस का विक्रय करते हैं।
Post a Comment