Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

The problems of PwD were heard by Collector Shri Rohit Singh.

झाबुआ । कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर में दिव्यांगजनों की समस्याएं सुनी गई। दिव्यांगजनों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने और वैशाखी, ट्रायसिकल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं कि जरूरतमंद दिव्यांगजनों वैशाखी, ट्रायसिकल व अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। श्री सिंह ने दिव्यांगजनों को अवगत कराया कि जिले में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार मेलों का दिव्यांगजन अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षित बेरोजगारों तथा दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। जिले के जरूरतमंद व्यक्ति इन रोजगार मेलों का लाभ उठाने के लिए आगे आए।


इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सोहन कनास, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राजकुमार, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इस्क्या, जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व दिव्यांगजन उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post