अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । नगर में नए तहसीलदार श्री हर्षल बहरानी होगे मंगलवार को श्री बहरानी मेघनगर के नए तहसीलदार के रूप कार्यभार संभाला कार्यभार संभालते ही अपनी जवाबदेही के पति काफी सक्रिय रूप से काम करते हुए दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि नगर के पूर्व तहसीलदार शक्ति सिह चौहान के थांदला जाने के बाद से ये पद रिक्त था. लोगो को नए तहसीलदार की बेसब्री से प्रतीक्षा थी. अब मेघनगर में एसडीएम, सीएमओ और नए तहसीलदार तीनो युवा लोगो की टीम का समन्वय देखने वाला होगा. पहले से बेहतर समन्वय के साथ काम कर रहे एसडीएम श्री गर्ग और सीएमओ श्री डाबर के अनुसार हर्षल जी एक बेहतरीन अधिकारी है और उनके साथ काम करने में नगर के विकास और राजस्व के साथ तहसील से जुड़े मामलो को प्रभावित करने वाली गति मिलेगी.मंगलवार को मेघनगर के नए तहसीलदार श्री बहरानी ने कहा कि राजस्व के मामलों को समय सीमा में जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि इसके पहले मैं झाबुआ तहसीलदार रह चुका हूँ वहाँ भी लोगों और अधिकारियों का मुझे अच्छा सहयोग मिला. मेघनगर मे भी मेरी अपेक्षा है सभी लोग पूरे समन्वय के साथ निष्पक्ष कार्य करेंगे और मै भी दिनरात परिश्रम कर बेहतर कार्य करने का प्रयास करूँगा।
Post a Comment